झांसी धर्मपरिवर्तन

झांसी में धर्मपरिवर्तन कराने के दो आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

//

झांसी 29 जुलाई । झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में आज कोचिंग की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

झांसी धर्मपरिवर्तन
राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया कार्यकर्ताओं के साथ प्रेमनगर थानाक्षेत्र में महावीरन क्षेत्र के राजीव नगर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म की किताबों को बरामद कर एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया।

राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि इस क्षेत्र में धर्म परिवर्तन की सूचनाएं मिल रहीं थीं। यहां कोचिंग की आड़ में गरीब हिंदू वर्ग के लोगों को बरगलाकर नौकरी, रूपये और अच्छे जीवन आदि का लालच देकर धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है। आज जब संगठन के लोग यहां पहुंचे तो मौके पर हालात पूरी तरह से संदिग्ध नजर आये और पुलिस को तत्काल इस बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके पर बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें बरामद की।

झांसी धर्मपरिवर्तन

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र के महावीरन स्थित राजीवनगर में कुछ लोगों ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य लेकर काफी संख्या में अन्य मतावलम्बियों के धर्म परिवर्तन के प्रयास में लगे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुडा साहित्य बरामद किया । मौके पर विभिन्न आयुवर्ग के करीब 50 से 60 लोग एकत्र
पाये गये।

मौके से दो लोग पूनम चौधरी और अभिषेक चौधरी को पकड़ा गया। यह दोनों सेवा भारत ट्रस्ट और कैथा ट्रस्ट की आड़ में धर्म परिवर्तन के काम में संलग्न थे। यह दोनों मौजूद लोगों को पैसा और अच्छा जीवन देने का लालच देकर साथ ही अपने धर्म से जुड़ी साहित्य सामग्री को पढाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे। यहां से मिले साहित्य को जब्त कर लिया गया है साथ ही दोनों
आरोपियों को पकड कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोई अनियमितता हुई तो सीधे संबंधित विभाग के सुपरवाइजर पर होगी कार्रवाई:डीआरएम

Next Story

झांसी: नशे के कारोबार के खिलाफ अड़जार गांव के निवासी बैठे धरने पर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)