झांसी 13 अगस्त ।बुंदेलखंड में जनपद झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने आज 07 अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने जराहकलां रोड से जराहकलां की ओर एक बाबुल के पेड़ के पास डकैती की योजना बनाते 7 आरोपियों को पकड़ा है । इन अपराधियों पर पूंछ थाना में पहले भी डकैती के मामले दर्ज हैं जिनमें इन लोगों ने परचून की दुकान और कई अन्य दुकानों पर डकैती की थी । गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 7 जिंदा कारतूस, 3 अवैध तमंचे एक ऑटो ,दो प्लास्टिक की बोरियों में किराने के समान और चोरी के 6,420 रुपए बरामद किए गए हैं ।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरिमोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में झांसी निवासी हेमंत करी ,सलीम खान , जालौन निवासी मोहित कुमार, विक्की कुरैशी ,भोले कुरेशी ,समीर अंसारी और मऊरानीपुर निवासी रईस खान है । अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन