झांसी 14 मार्च।बुंदेलखंड के झांसी में बबीना थाना पुलिस और स्वाट टीम ने 97 किलो गांजे के साथ तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । जब्त किये गये गांजे की बाजार कीमत 25 लाख बतायी जा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देजनर जिले में मादक पदार्थों को लेकर पुलिस द्वारा बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता के चलते हुई इस बड़ी जब्ती के बारे में गुरूवार को यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बबीना थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर आज तीन महिलाओं और दो युवकों को बड़ौरा तिराहा हाईवे पुल के पास बसई जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया ।
इन गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान कन्नौज के छिबरामऊ निवासी आशुतोष गुप्ता, सुनील कुमार नायक, संजना गुप्ता, सीतापुर के तालगाव निवासी वंदना तथा शैल कुमारी के रूप में की गयी है।
इनके पास से बरामद किये गये बैग से 97 किलो गांजा पकड़ा गया जिसकी सरकारी कीमत लगभग 25 लाख रुपया है और यह लोग उसे खुदरा व्यापार में 50 लाख रुपए कीमत का बेचते थे। इनके कब्जे से पांच हजार की नकदी भी बरामद की गई है। यह लोग उड़ीसा से गांजा लाकर झांसी उसके आस पास मध्यप्रदेश और अन्य स्थानों पर बेचा करते थे।
पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज है। एसएसपी ने स्वाट और बबीना थाना पुलिस की टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन