एसएसपी राजेश एस

गायब हुई दो माह की बच्ची को ढूंढने में जुटी पुलिस व वन विभाग की टीमें

//
झांसी 15 जनवरी।  झांसी के पूंछ थानाक्षेत्र के नयी बस्ती मोहल्ले में आज घर के बाहर से गायब हुई दो माह की बच्ची की तलाश में पुलिस और वन विभाग की टीमें लग गयी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि पूंछ थानाक्षेत्र के पूंछ कस्बे के नयी बस्ती मोहल्ले के निवासी नजरूद्दीन ने पुलिस को उसकी दो माह की बच्ची के गायब होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही सीओ मोंठ मौके पर पहुंचे  । पीडित परिवार से बात करने पर पता चला कि नजरूद्दीन के एक साल का बेटा और दो माह की बेटी है। उनके पास एक कमरे का मकान है1 बच्चों की मां दोनों को सुलाकर पास ही कपड़े धोने गयी थी जब वापस लौटी तो उसकी बच्ची गायब थी।
इसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएसपी ने बताया कि बच्ची की तलाश में पुलिस की टीम और वन विभाग की टीम लग गयीं हैं। नजरूद्दीन के घर के पीछे पूरा जंगल है इस कारण वन विभाग की टीम को भी साथ लिया गया है। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सरकार उठाये कठोर कदम:प्रवीण तोगड़िया

Next Story

श्री महाकाली विद्यापीठ पर गुप्त नवरात्रि में होगा शतचंडी महायज्ञ

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को