पीएम स्वनिधि महोत्सव

झांसी में मनाया गया पीएम स्वनिधि महोत्सव ,लाभार्थियों को मिले ऋण स्वीकृति पत्र

/

झांसी 01 जून । प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनपद झांसी में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), द्वारा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन आज किया गया।

पीएम स्वनिधि महोत्सव

यहां दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व  रवि शर्मा सदर विधायक झांसी,  पवन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी  रमा निरंजन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पीएम स्वनिधि महोत्सव

कार्यक्रम में जनपद झांसी में अधिकतम डिजिटल लेन -देन एवं अधिकतम  कैश बैक प्राप्त करने वाले 10 स्ट्रीट वेंडर्स, भारत सकरार द्वारा उपलब्ध कराये गये 10 परिचय बोर्ड ,प्रथम ऋण के 05 लाभार्थी , द्वितीय ऋण के 05 लाभार्थी तथा तृतीय ऋण के 03 लाभार्थी को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 07 स्वनिधि मित्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी कला प्रतियोगिता एवं रंगोली कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगी को पुरस्कृति किया गया।

पीएम स्वनिधि महोत्सव

महोत्सव में नुक्कड नाटक, का आयोजन स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा कराया गया तथा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति वेन्डर्स, स्वयं सहायता समूह एवं शैक्षिक संस्थानों के बच्चो द्वारा आयोजित किये गये।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य कैम्प, खाद्य एवं  रसद विभाग का कैम्प, बैंकर्स के स्टाल, डी0पी0ए0 कैम्प लगाये गये।

इस अवसर पर आदरणीय जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ,नगर मजिस्ट्रट, अपर नगर आयुक्त परियोजना अधिकारी  राजीव कुमार , सहायक परियोजना अधिकारी  भोला सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक  राजकुमार, मोहम्मद हारिश, सीएलटीसी आशीष, सामुदायिक आयोजक मनीष कुमार,पीयूष कुमार सिंह, एवं समस्त डूडा परिवार तथा डूडा की आरओ संस्था एसआईआर के प्रोग्राम मैनेजर श्री इन्द्रसेन वर्मा, वालिंटियर  अनीता चैरसिया एव संस्था की सीआरपी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शैक्षिक संस्था रामा इम्फोटेक एवं श्री वैष्णो एजुकेशनल सोसायटी के प्रशिक्षणार्थी व समस्त मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल जैन ने किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपाइयों ने गाया फिर वही राग, किसी ने नहीं किया हम जैसा विकास

Next Story

देखने हैं देश के सात ज्योर्तिलिंग तो आपके लिए है भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को