स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

स्वच्छता को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

झांसी ।झांसी के हंसारी के टौरिया मोहल्ला में  स्वच्छता पखवाड़े के तहत भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रगति सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को कचरे के सही निस्तारण, वर्षा जल का संरक्षण, प्लास्टिक  अथवा पॉलीथीन से निजात पाने के उपाय बताये गये। इसके साथ ही रसोई में बचे हुए खाने एवं पत्तियों से जैविक खाद बनाने की विधि भी बताई गई। स्वच्छता से जुड़े सवालों के जवाब देने पर महिलाओं को डस्टबिन, साबुन, सैनेट्री पैड तथा पौधे वितरित किए गए।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

मुख्य अतिथि भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रवर्तक निदेशक पुनीत दीक्षित ने कहा कि किसी भी स्वच्छता अभियान को शुरू करने से पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा मन भी स्वच्छ हो। यदि मन स्वच्छ है तो तन भी स्वच्छ रहेगा, फिर घर और मोहल्ला भी साफ-सुथरा दिखेगा। इस नियम को पहले खुद पर लागू करें फिर दूसरों को प्रेरित करें।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

प्रगति सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष राहुल रिछारिया ने कहा कि स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण स्वच्छ शरीर में होता है और स्वच्छ शरीर के लिए साफ-सुथरा वातावरण चाहिए।  लोग अपने घरों में तो सफाई करते हैं पर उसका कचरा बाहर गलियों में फेंक देते हैं, ताजी हवा में सांस लेना सबको पसन्द है पर पेड़-पौधे लगाने में परहेज करते हैं। स्वच्छता जीवन में  समृद्धि और सफलता का मार्ग खोलती है और यह तभी सफल हो सकता है जब प्रत्येक नागरिक अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिज्ञा लेगा।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

प्रगति सोशल डेवलपमेंट सोसायटी महिला विंग की अध्यक्ष डॉ0 आकांक्षा रिछारिया ने घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं को दैनिक दिनचर्या में कुछ लापरवाहियों के चलते होने वाली गम्भीर बीमारियों तथा उनसे सुरक्षा की जानकारी दी।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

बीपीसीएल बिक्री कर अधिकारी विवेक शर्मा एवं आशीष कुमार सैनी ने भी अपने वक्तव्य में स्वच्छ वातावरण के प्रति क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन बड़ौंने ने किया। इस दौरान संगीता सिंह, प्रीति वर्मा, गीता देवी, मधु देवी, सुमन, किरन, कमल पाराशर, बब्ली, हेमलता, शिखा सिंह, ऊषा सिंह, अभय यादव, शिवा परिहार, इन्द्रजीत बादशाह, बॉबी अहिरवार, नैना, काजल, गीता रायकवार, देविका, आरती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं, विद्यार्थी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मैं भी उद्यमी और दूसरी महिला उद्यमियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हूं: पूनम शर्मा

Next Story

मुख्यमत्री बाल सेवा योजना से झांसी के 430 बच्चों को मिल रही है बड़ी मदद

Latest from बुंदेलखंड

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी