गैस सिलेंडर में लगी आग

घर में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, छज्जे से कूदकर लोगों ने बचायी जान

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में बरूआ सागर थानाक्षेत्र में बुधवार को एक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से हडकंप मच गया ।

मामला बरूआ सागर थानाक्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित काशीराम कालोनी का है जहां तीसरे माले में रहने वाले शकील अहमद के घर में रखे सिलेंडर को सुबह जलाते ही उसमें आग लग गयी। एक बिल्डिंग में छह से आठ परिवार रहते हैं।

गैस सिलेंडर में लगी आग

सिलेंडर में लगी आग पर काबू नहीं आता देख शकील  ने सिलेंडर को घर के बाहर ज़ीने पर फेंक दिया। ज़ीने पर पड़े सिलेंडर से जबरदस्त आग निकलती देख लोगों में हडकंप मच गया और  हडबड़ी में लोग छज्जों से कूद गये। पुलिस को  घटना की  जानकारी दी गयी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दूसरी बिल्डिंग से सीढ़ी लगाकर बाकी परिवारों के सदस्यों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।
इस बीच थाना पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से कड़ी मशक्कत करते हुए धूं धूं कर जलते सिलेंडर को ज़ीने से हटाकर नीचे पहुंचाया और आग पर काबू पाया । दमकम की गाडियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही सिलेंडर की आग को बुझाने में कामयाबी मिल गयी।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू और कृषि विश्वविद्यालय में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की 113 वीं जयंती

Next Story

कड़कड़ाती सर्दी बढ़ी, स्कूल 17 तक हुए बंद, स्कूलों को कड़े निर्देश

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से