झांसी 29 मई। झांसी में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के तहत आज शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण व्यवस्था के साथ मतदान संपन्न हुआ। आज 1732 मतदाताओं में से लगभग 1500 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
यहां कचहरी परिसर में चुनाव समिति एल्डर्स कमेटी द्वारा मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी। मतदान में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बाहर एक बड़ा प्रोजेक्टर लगाया गया। इसके अलावा मतदान स्थल पर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था की गयी। मतदान केंद्र के भीतर सीसीटीवीकैमरे भी लगाये गये।
मतदान सुबह आठ बजे से पूर्व निर्धारित समायनुसार शुरू हो गया। इस दौरान महिला अधिवक्ताओं और बुर्जुग अधिवक्ताओं के लिए मतदानकेंद्र पर अलग से व्यवस्था की गयी उनके मतदान केंद्र में आने के लिए अलग रास्ता और वोट डालने के लिए अलग व्यवस्था की गयी। भीषण गर्मी में मतदान के लिए आने वाले अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र में पर्याप्त कूलर और ठंडे पानी तथा बैठने के पूरे इंतजाम किये गये थे।
जिस तरह की तैयारी मतदान को लेकर की गयी उसी के अनुरूप सुबह से ही अधिवक्ताओं के बीच अपने अपने वोट डालने को लेकर पूरी उत्सुकता नजर आयी । सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक निर्बाध गति से चली। शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियां सील कर पुलिस सुरक्षा में पुस्तकालय भवन में भेज दी गयीं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन