झांसी 07 जनवरी। वीरांगना नगरी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) का कला सोपान और सृजन दी ड्राइंग एंड पेंटिंग क्लब युवा दिवस पर द्वितीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।
इस प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों के चित्रकारों ने प्रतिभागिता के लिए नामांकन कराया है। प्रदर्शनी के अवसर पर चित्रकारों की कलाकृतियों पर आधारित कैटलॉग का विमोचन किया जायेगा।
कला प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि कला सोपान विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इसमें प्रतिभाग करने वाले प्रथम तीन स्थान प्राप्त कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कला प्रदर्शनी का आयोजन स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर युवा दिवस के रूप में किया जा रहा है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि प्रतिवर्ष कला सोपान कला को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष कला प्रदर्शनी का आयोजन सृजन दी ड्राइंग एंड पेंटिंग क्लब बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें चित्रकला, मूर्तिकला एवं अन्य विधाओं को प्रदर्शित किया जायेगा।
कला प्रदर्शनी के उद्देश्य को बताते हुए डॉ. पाण्डेय ने कहा कि कला हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है। यह ना केवल मन को सुखद अनुभूति देता है बल्कि समाज और देश को प्रदर्शित करने का भी काम करता है। उन्होंने बताया कि कला सोपान अपनी कलात्मक गतिविधियों के द्वारा समाज में कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।
कला प्रदर्शनी के सह संयोजक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि कला प्रदर्शनी में सहभागिता कर रहे सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं कैटलॉग दिया जायेगा। इसके साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकृतियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष इस कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय झांसी में किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के चित्रकारों ने प्रतिभागिता किया था।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन