झांसी 22 जून । झांसी स्थित बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एंव प्रौद्योगिकी संस्थान( बीआईईटी) के निदेशक पुलक मोहन पाण्डेय ने आज बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संस्थान में श्रमिकों की भर्ती का काम चयनित एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक श्रमिक आवेदन कर संस्थान के साथ काम कर सकते हैं।
क्रय एवं भण्डार विभाग द्वारा बताया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में भारत सरकार द्वारा विकसित जेम र्पोटल के माध्यम से बिड आमंत्रित कर श्रमिकों की भर्ती करने के लिए नियमानुसार एजेन्सी का चयन किया गया है, एवं चयनित फर्म से श्रमिकों को रखने की प्रक्रिया जारी है।
संस्थान में अभी तक कुछ कार्यों के लिये श्रमिकों को दिहाड़ी पर रखकर कार्य कराया जाता रहा है, जिसके क्रम में श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत कार्यदिवस की मजदूरी का भुगतान किया जाता रहा है। भविष्य में श्रमिकों के हितो को ध्यान में रखते हुये एवं शासन के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करने वाले श्रमिकों को प्राविडेन्ड फंड, कर्मचारी राज्य बीमा ( ईएसआई) का लाभ दिये जाने का प्रावधान रखा गया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि आउटसोर्सिग फर्म द्वारा संस्थान में पूर्व में दिहाड़ी पर कार्य कर चुके श्रमिकों को योग्यता के आधार पर फर्म के माध्यम से सभी सम्बन्धित लाभों के प्रावधानों के साथ रखे जाने को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके बावजूद संस्थान में दिहाड़ी पर कार्य करने वाले कुछ श्रमिकों द्वारा शासन एवं जिला प्रशासन स्तर पर उत्पीड़न की झूठी सूचना एवं शिकायते कर संस्थान की प्रतिष्ठा एवं छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही अन्य श्रमिकों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन