बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार संकल्पित: राजीव सिंह पारीछा

/

झांसी 05 अगस्त। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम  में साफ किया कि सरकार लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराने के लिए संकल्पित है।

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

बबीना ब्लॉक परिसर में  “ सड़क सुरक्षा -जीवन सुरक्षा” पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बबीना विधायक राजीव सिंह ने कहा कि लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराने के संबंध में उनकी जो भी मांग होती है उसे  जनता के बीच सक्रिय रहकर विधायकगण जानते हैं और सरकार को यह जानकारी पहुंचाते हैं।

उन्होंने कहा कि हसारी के ऊपर एक रेल ओवर ब्रिज बनाने के संबंध में लंबे समय से मांग है और लगता है कि बहुत जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है।

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

एआईएमआईएल फार्मास्यूटिकल्स कंपनी और ललितपुर टोलवे लिमिटेड कंपनी द्वारा आयेाजित इस जागरूकता शिविर में लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया।

इस दौरान सड़क दुर्घटना होने पर घायलों का जीवन बचाने में सीपीआर के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया गया । उपस्थित जन समुदाय को बताया गया कि गंभीर रूप से घायल लेकिन जीवित व्यक्ति को एंबुलेंस या अन्य मदद आने तक जीवित रखने के लिए सीपीआर कैसे और कब तक दिया जाना चाहिए। इसके साथ दुर्घटना के बाद बरती जाने वाली अन्य सावधानियों पर भी प्रकाश डाला गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शिक्षक पढ़े विद्यार्थियों के मन को,यही नयी शिक्षा नीति का उद्देश्य:महेंद्र

Next Story

सड़क पर खड़ी एंबुलेंस बनी आग का गोला

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)