विधिक सेवा दिवस

विधिक सेवा दिवस पर जन- जगरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन

/

झांसी।  बुंदेलखंड के झांसी में आज विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम  एवं  रैली का आयोजन  किया गया।

जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कच्छल के दिशा- निर्देशन में तथा  अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शरद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी पराविधिक स्वयंसेवक  उपस्थित रहे।

विधिक सेवा दिवस

इस अवसर पर सचिव शरद कुमार चौधरी  ने पराविधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा “हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य आम जनमानस की पीड़ा को दूर करना है। दूसरों की पीड़ा हरने से संतुष्टि देने वाला कोई कार्य जीवन में नहीं है। जब तक हम स्वयं अन्याय के विरुद्ध नहीं लड़ेंगे, तब तक हम दूसरों के लिए न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते।”

सचिव ने सभी पराविधिक स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक साक्षरता का संदेश पहुँचाएं, आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें, और यदि त्वरित समाधान संभव न हो तो उन्हें उचित विधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन अवश्य प्रदान करें।

विधिक सेवा दिवस

कार्यक्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों ने न्याय सुलभता और विधिक जागरूकता को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

विधिक सेवा दिवस पर जन- जागरूकता के लिये परा-विधिक स्वयं सेवकों द्वारा रैली निकाली गयी। उक्त रैली को माननीय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर शुरु किया गया ।

कार्यक्रम एवं रैली का संचालन वरिष्ठ लिपिक आदिल जाफरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल उपस्थित रहे ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी पुलिस ने उतरवाए मानकों के विपरीत लगाए गए लाउडस्पीकर

Next Story

झांसी : सरदार पटेल की 150 वीं जयंती समारोह के अंतर्गत झांसी विधानसभा में होगा पदयात्रा का आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से