झांसी रेल मंडल

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन कार्य के लिए समन्वय सेमिनार का आयोजन

/

झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में “वॉशेबल एप्रन एवं गट्टी रहित ट्रैक (बीएलटी ) कार्य के सफल निष्पादन के लिए विभागीय समन्वय एवं संरक्षा” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आज आयोजन किया गया।

झांसी रेल मंडल

गौरतलब है कि 25 नवंबर से झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर वॉशेबल एप्रन एवं बीएलटी कार्य प्रारम्भ होना है। यह कार्य यात्रियों को स्वच्छ एवं सुदृढ़ प्लेटफॉर्म सतह की सुविधा प्रदान करने के साथ–साथ प्लेटफॉर्म क्षेत्र में ट्रैक संरचना की गुणवत्ता एवं दीर्घजीविता में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

सेमिनार के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कार्य के प्रत्येक चरण जैसे कार्य-योजना ,संरक्षा मानक ,सुरक्षा व्यवस्था ,विभागीय समन्वय एवं संवाद व्यवस्था औरआपातकालीन स्थिति में प्रतिक्रिया प्रणाली पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया ।

झांसी रेल मंडल

उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल परिचालन की विश्वसनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। सभी विभागों के बीच सुचारु समन्वय, निर्धारित समय में कार्य पूर्णता तथा ब्लॉक अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यों की सूक्ष्म निगरानी हेतु स्पष्ट दिशानिर्देश भी साझा किए गए।

इस अवसर पर संबंधित कॉन्ट्रैक्टर एजेंसी के पर्यवेक्षकों, मशीन चालकों एवं रोड व्हीकल ड्राइवर्स को प्लेटफॉर्म क्षेत्र में कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन, मशीनरी/वाहनों के नियोजित संचालन,, यात्रियों के आवागमन के प्रति सतर्कता , सामग्री के सुरक्षित निष्पादन के संबंध में समुचित परामर्श एवं काउंसलिंग प्रदान की गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया सहित इंजीनियरिंग, सुरक्षा, आरपीएफ, सी एंड डब्ल्यू, विद्युत, सिग्नल एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण, निरीक्षक, सुपरवाइज़र एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से सहभागिता कर सेमिनार को सफल बनाया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी मेडिकल कॉलेज में नए एंडोस्कोपी रूम का शुभारंभ

Next Story

झांसी में ज्वेलरी शोरूम पर सेंट्रल जीएसटी का छापा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से