झांसी 26 सितंबर। झांसी के निकट ओरछा में पांच दिनों तक चले ओरछा साहित्य महोत्सव का फिल्मी लेखन, कथा साहित्य, एआई, स्त्री विमर्श ,पर्यटन मे प्रगति और परंपराओं के बीच संतुलन आदि जैसे विषयों पर सारगर्भित चर्चा के साथ समापन हो गया।
यहां बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज (बीकेडी) के स्वर्णजयंती सभागार में महोत्सव के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता सह निर्देशक तथा महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयों से जुड़े विशेष सत्रों का आयोजन किया गया।
फिल्म क्षेत्र से जुड़े सत्रों में चाणक्य फेम डॉ़ चंद्रप्रकाश द्विवेदी, फिल्म एवं रंगमंच से जुडे अभिनेता राजेंद्र गुप्ता, यशपाल शर्मा, सिनेता और टीवी की जानी मारी अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी बुंदेला आदि ने भाग लिया। अन्य विषयों को लेकर हुए सत्रों में जानी मानी हस्तियों शुभो सेन गुप्ता, डॉ़ मुन्ना तिवारी, मीरा अग्रवाल, गोविंद सिंह और पुनीत बिसारिया आदि से हिस्सा लिया।
राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड में एक ओर जहां गरीबी है तो दूसरी ओर यह क्षेत्र साहित्य ललितकलाओं, लोककलाओं साथ ही साहित्य में काफी समृद्ध है। इस क्षेत्र की इस बड़ी समस्या से निपटने के लिए इन कलाओं से ही आम आदमी को रोजगार मिल सके इसके लिए प्रयास करना जरूरी है। साहित्य महोत्सव ऐसे ही बड़े उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया। इस क्षेत्र में होने वाले राम महोत्सव और खजुराहो फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजना सभी इसी उद्देश्य से जुड़े हैं।
इस महोत्सव के समापन पर मीडियाकर्मियों के लिए राजा बुंदेला के निर्देशन में बनायी गयी फिल्म “ एलेक्स हिंदुस्तानी” दिखायी गयी। इस फिल्म में सिने जगत के जाने माने कलाकारों ओमपुरी,कुलभूषण खरबंदा ,गोविंद नामदेव, टॉम ऑल्टर , यशपाल शर्मा के साथ बुंदेलखंड की माटी से जुड़े कलाकारों राजा बुंदेला, आरिफ शहडोली और सुष्मिता मुखर्जी बुंदेला ने काम किया है। यह फिल्म क्रांतिकारी पृष्ठभूमि पर बनी बुंदेलखंड से जुड़ी घटनाओं पर बनी है और यहीं पर इसकी शूटिंग भी की गयी है।
राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड की समृद्धता को सिनेमाई पर्दे पर बुंदेलखंड के कलाकारों के माध्यम से उजागर करने के मकसद से यह फिल्म रूपहले पर्दे पर आ रही है।
इस दौरान बीकेडी के प्राचार्य एस के राय, रूद्राणी के महासचिव राम बुंदेला, साहित्यकार डॉ़ राम शंकर भारती, डॉ़ आर एन राय, हरिमोहन विश्वकर्मा, श्यामशरण नायक और फिल्म के कलाकार देवदत्त बुधौलिया व जावेद खान उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन