झांसी -कानपुर हाईवे पर भीषण हादसे

झांसी-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसे में उरई जेलर घायल

/

झांसी 03 सितंबर।  झांसी -कानपुर हाईवे पर रविवार को एक भीषण हादसे में झांसी की ओर आ रहे कंटेनर ने ट्रक और कार में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में  कंटेनर में लगी आग की चपेट में आकर चालक की झुलसने से मौत हो गयी।

 

 

बताया जा रहा है कि झांसी -कानुपर हाईवे पर मोंठ थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में उरई के जेलर प्रदीप कुमार और उनका ड्राइवर जख्मी हो गये हैं। दोनों का अस्पताल  में भर्ती कराया गया है हालांकि दोनों ही सुरक्षित हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि कंटेनर जिस पर गाड़ियां लदीं थी और इस पर नागालैंड का नंबर है। यह झांसी की ओर जा रहा था , यह अनियंत्रित होकर झांसी से जालौन की तरफ जा रही एक छोटी गाड़ी और ट्रक से टकरा गया । इस ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित है।  कार में उरई के जेलर प्रदीप कुमार सवार थे। हादसे में उन्हें और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आयीं है और दोनोँ ही सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अनियंत्रित हुए कंटेनर में आग लग गयी । कंटेनर चालक के केबिन में फंसने से झुलसने के कारण मौत हो गयी। इस दुर्घटना ने हाईवे पर जाम लग गया लेकिन दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची।दुर्घटना में कोई और हताहत नहीं हुआ है। हाईवे पर एक ओर के जाम को भी खुलवा दिया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एबीवीपी ने रंगों के साथ मनाया सूर्य मिशन की सफलता का जश्न

Next Story

जालौन: सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आकर बच्चों सहित पांच झुलसे

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)