विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान

भाजपा के घोषणापत्र को विपक्ष भी लेता है गंभीरता से :अनुराग शर्मा

//

झांसी 01 मार्च । इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना घोषणापत्र जन सहभागिता के माध्यम से तैयार करने का फैसला किया है। 

विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान  

यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि पार्टी ने फैसला किया है 2024 का चुनावी घोषणापत्र जनसहभागिता से तैयार किया जायेगा।इसके लिए विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान शुरू किया जा रहा है।  हर लोकसभा में एलईडी वैन डिजिटल और सुझाव पेटी के माध्यम से आम जनता से अपनेे चुनावी घोषणापत्र के लिए सुझाव एकत्र किये जायेंगे, जो सुझाव अच्छे होंगे उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया जायेगा।

उन्होंने कहा ‘‘ भाजपा के घोषणापत्र पर जनता भरोसा करती है और विपक्ष भी भाजपा के घोषणापत्र को गंभीरता से लेता है। भाजपा के घोषणापत्र में मोदी जी की गांरटी  निहित होती है।  देश को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर करोड़ों लोगों के मन में जो भाव है वह सभी भाव सुझाव के माध्यम से हम तक पहुंचे और उन्हें हम अपने घोषणापत्र का हिस्सा बना सके, इसके लिए यह पूरी कवायद की जा रही है। ”

उन्होंने बताया कि भाजपा ने जो वादे किये उसे हमारी सरकार ने पूरा किया और अब चुनाव से पहले लोगों की मंशा जानना पार्टी के लिए जरूरी है । इसी के तहत हर लोकसभा में प्रमुख स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से जनता के सुझाव मांगे जायेंगे। यह अभियान 06 मार्च से शुरू होगा। भाजपा सभी जिलों और विधानसभाओं में संवाद कार्यक्रम करेगी तथा कोहार्ट ग्रुप के माध्यम से विभिन्न व्यवसायिक, वाणिज्यिक और अपने अपने क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से घोषण पत्र के लिए सुझाव एकत्र करेगी।

इसके लिए सभी प्रकोष्ठों के माध्यम से विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यक्रम व गोष्ठियों का आयोेजन किया जायेगा। घर घर जाकर संकर्प, नमो एप से सुझाव साथ ही अन्य डिजिटल माध्यमों से भी इस काम को अंजाम दिया जायेगा। कोई भी व्यक्ति 9090902024 नंबर पर फोन कर अपने सुझाव रिकॉर्ड भी करा सकता है। इस अभियान का प्रारंभ 06 मार्च से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से होगा और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जन से लाइव संवाद करेंगे।       

 इस दौरान सांसद के साथ झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार,  पूर्व जिला अध्यक्ष व झांसी विधानसभा संयोजक प्रदीप सरावगी और भाजपा का सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा मौजूद रहे।  

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पकंज उधास के निधन के साथ थम गया गजल गायकी का सुरीला अंदाज़े बयां

Next Story

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट,झांसी से अनुराग शर्मा फिर संभालेंगे कमान

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।