v
झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र के रामराजा गांव के नंदकिशोर को अपनी पत्नी लक्ष्मी अहिरवार पर बुरी नजर रखने वाले को रोकने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी लेकिन पुलिस ने आखिरकार अपहरणकर हत्या की साजिश रचने वालों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने इस मामले में मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना रक्सा में छह फरवरी को एक महिला लक्ष्मी अहिरवार ने अपनी पति नंदकिशोर (40) के अपहरण की सूचना दी थी और दी गयी तहरीर में गांव के ही कुछ लोगों और रिश्तेदारों पर पति के अपहरण का शक जताया गया था। नंद किशोर का शव दो दिन बाद बबीना टोल प्लाजा से बरामद किया गया था। इस मामले में रक्सा थाने मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी । जांच में एक अभियुक्त छोटू यादव का नाम सामने आया । इसके साथ तीन और ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

जांच में पाया गया कि छोटू मृतक की पत्नी पर गलत नजर रखता था और इसको लेकर नंदकिशोर ने जब विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। इसी विवाद के कारण छाेटू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले नंद किशोर का अपहरण और बाद में उसकी हत्या को अंजाम दिया। छोटू ने अपहरण के लिए एक सेकेंडहैंड कार खरीदी थी।
पुलिस ने छोटू (22) को सोमवार देर रात डगरवाहा तिराहे के पास से तथा अन्य चार अनिल प्रजापति (21), अरविंद प्रजापति (20) और गजेंद्र अहिरवार (21) को मंगलवार को रक्सा थानाक्षेत्र के ढिकौली तिराहे से गिरफ्तार किया। यह सभी रामराजा गांव के ही रहने वाले हैं। मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त शिवपुरी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन