चार हत्यारोपी गिरफ्तार

पत्नी पर बुरी नजर रखने का किया विरोध तो कर दी गयी हत्या,चार हत्यारोपी गिरफ्तार

//

v

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र के रामराजा गांव के नंदकिशोर को अपनी पत्नी लक्ष्मी अहिरवार पर बुरी नजर रखने वाले को रोकने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी लेकिन पुलिस ने आखिरकार अपहरणकर हत्या की साजिश रचने वालों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चार हत्यारोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने इस मामले में मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना रक्सा में छह फरवरी को एक महिला लक्ष्मी अहिरवार ने अपनी पति नंदकिशोर (40) के अपहरण की सूचना दी थी और दी गयी तहरीर में गांव के ही कुछ लोगों और रिश्तेदारों पर पति के अपहरण का शक जताया गया था। नंद किशोर का शव दो दिन बाद बबीना टोल प्लाजा से बरामद किया गया था। इस मामले में रक्सा थाने मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी । जांच में एक अभियुक्त छोटू यादव का नाम सामने आया । इसके साथ तीन और ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
चार हत्यारोपी गिरफ्तार
 जांच में पाया गया कि छोटू मृतक की पत्नी पर गलत नजर रखता था और इसको लेकर नंदकिशोर ने जब विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा  भी हुआ था। इसी विवाद के कारण छाेटू ने  अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले नंद किशोर का अपहरण और बाद में उसकी हत्या को अंजाम दिया। छोटू ने अपहरण के लिए एक सेकेंडहैंड कार खरीदी थी।
पुलिस ने छोटू (22) को सोमवार देर रात डगरवाहा तिराहे के पास से तथा अन्य चार अनिल प्रजापति (21), अरविंद प्रजापति (20) और गजेंद्र अहिरवार (21) को मंगलवार को रक्सा थानाक्षेत्र के ढिकौली तिराहे से गिरफ्तार किया। यह सभी रामराजा गांव के ही रहने वाले हैं। मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त शिवपुरी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर झांसी में बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजोल की गोली

Next Story

लक्ष्मीताल के पास नाला खुदाई के दौरान मिले प्राचीन काल के गोले ,मचा हडकंप

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)