आईजीआरएस पोर्टल सुनवाई

झांसी मंडल में ऑपरेशन प्रहार का वार,10 इनामी और 273 गैर जमानती वारंटी पहुंचे जेल

/

झांसी 10 मई । बुंदेलखंड के झांसी मंडल के तीनों जिलों ललितपुर , जालौन और झांसी में रेंज पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गये “ ऑपरेशन प्रहार” के तहत पिछले दस दिनों में  10 इनामी बदमाशो और  273 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत झांसी डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान “ ऑपरेशन प्रहार” के नाम से शुरू किया गया । इस अभियान के तहत   पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाइयों के बल पर पिछले दस दिनों में 10 इनामी बदमाशों और 273 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने में पुलिस को सफलता मिली है।

माह अप्रैल में पुरस्कार घोषित कुल 10 इनामियां गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं: जालौन का 50 हजार का इनामिया अपराधी लईक पुत्र मो0 उमर निवासी ब्रजपुरी परवाना रोड थाना  जगतपुरी ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, यहीं का 25 हजार  का इनामिया अपराधी जनक शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी  धर्मपुर थाना नजबगढ़ दिल्ली साउथ कोगिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद ललितपुर से  25 हजार के इनामिया अपराधी रामराजा , अजय राजा ,शक्ति बाल्मीकि पुत्र दिलीप , विषदेव पुत्र पप्पू आदिवासी , सुशील पुत्र रामललन और अजय रावत पुत्र राजनारायण रावत  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ललितपुर के ही 15 हजार के इनामी बदमाश पप्पू पुत्र मुलू और 10 हजार के इनामी बदमाश प्रदुम कुशवाहा पुत्र स्व़ पुरूषोत्तम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसके साथ साथ झांसी पुलिस ने   69 वारंटियों , जालौन पुलिस द्वारा कुल 85 वारंटियों और   जनपद-ललितपुर पुलिस द्वारा 119 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाजपा ने व्यापार को बनाया जटिल गठबंधन की सरकार बनी तो करेंगे सरल:प्रदीप जैन

Next Story

वोटर को यकीन दिलाना होगा गठबंधन को वोट देकर ही होगा भविष्य सुरक्षित: प्रदीप जैन

Latest from अपराध