ललितपुर 07 जुलाई। बुंदेलखंड के ललितपुर में रविवार को एक साइकिल सवार एक व्यक्ति की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई।
सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम देलवारा निवासी हरीराम (45) पुत्र रामचरन के घर में परिजन की तबीयत खराब थी, इसीलिए वह पास के ही ग्राम नयाखेड़ा में स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया हुआ था।
दवाई लेकर जब वह साइकिल से अपने घर वापिस लौट रहा था कि रास्ते में अमरपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी व मौके से भाग गया। इस दुर्घटना में हरीराम घायल होकर सड़क पर गिर गया, वहां मौजूद राहगीरों ने उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
सं वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन