झांसी 27 दिसंबर। झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के ग्रीन होम्स सिटी में टाइल्स मिस्त्री का काम करने वाले दो मिस्त्रियों के बीच हुए झगड़े में एक गंभीर रूप से घायल हो गया था ,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक-नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान दो टाइल्स मिस्त्रियों के बीच सोमवार को झगड़ा और मारपीट हो गयी थी। इस झगड़े में राजवीर (45) की मौत हो गयी है। यह दोनों ही धौलपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि क्रिसमस के दिन पार्टी के दौरान शराब पीते हुए झगड़ा हुआ और राजवीर के प्राइवेट पार्ट पर उसके साथी ने लात मार दी। नशे की हालत में हुई यह मारपीट राजवीर के लिए
जानलेवा साबित हुई।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
