झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थाना पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया ।
पुलिस ने बताया कि 16 जून को गिरफ्तार बदमाशों ने चिरगांव में एक महिला श्रीमती विद्या देवी उम्र करीब 65 वर्ष पत्नी स्व. परशुराम राजपूत और उसके बेटे मुकेश राजपूत उम्र 17 वर्ष के साथ गलत काम किया था। इस सम्बन्ध में थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।
चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुरा ओवरब्रिज से आगे झांसी की तरफ सर्विस रोड के किनारे पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया । दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर में अभियुक्त सत्यम के दाहिने पैर में गोली लगी तथा अभियुक्त दुष्यन्त फायर करते हुये मौके से भाग गया । सत्मय को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। सत्यम के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व तमंचे में फँसा हुआ एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी एवं पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चिरगांव पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पूर्णत शान्ति है।