झांसी। प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्र में शामिल बुंदेलखंड के झांसी में प्रशासन ने अब बिना अनुमति भूजल का दोहन करने वाले पर शिकंजा कसने का फैसला किया है।
यहां विकास भवन स्थित सभागार में भूगर्भ जल विभाग एवं अटल भूजल योजना के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जनपद में अवैध रूप से चल रहे होटल इन्डस्ट्रीज, रिजोर्ट, मैरिज हॉल, निजी चिकित्सालय, वाटर पार्क, गाड़ी धुलाई सेंटर, स्टेडियम एवं आरओ प्लांट सहित अन्य आवासीय कालोनियों तथा व्यवसायिक क्षेत्रों के विरूध अभियान चलाकर बोरवेल सिस्टम एवं विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पहले भी नगर क्षेत्र में टण्डन रोड स्थित नैंसी आरओ प्लांट, चित्रा चौराहा स्थित होटल पैलेस एवं शिवपुरी रोड स्थित होटल हाई-वे सहित अन्य अवैध होटल, रिजोर्ट, मैरिज हॉल, निजी चिकित्सालय, वाटर पार्क, गाड़ी धुलाई सेंटर, स्टेडियम एवं आरओ प्लांट आदि के विरूद्ध कार्यवाही कर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। साथ ही उनको भूगर्भ जल विभाग से एनओसी प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था।यदि एनुसी नहीं ली जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर बोरवेल को सील किया जाएगा।