ललितपुर 21 अप्रैल । पोती की तलाश में बुन्देलखंड के ललितपुर आये एक वृद्ध की आज ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
कोतवाली सदर अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म चार के पास खम्भा नम्बर 1037/41 के निकट रेल पटरियों पर एक वृद्ध का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया । शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ के ग्राम शिवपुरी जमडार कुंडेश्वर निवासी प्रेमाराम यादव 63 वर्ष पुत्र रामचरन के रूप में हुई।
जीआरपी ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे । मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पोती विगत चौदह अप्रैल से लापता है और उसकी खोजबीन में वह लगे हुए थे । पोती की गुमशुदगी की रिपोर्ट टीकमगढ़ थाने में दर्ज है ।
बीते गुरुवार को वह घर से निकले थे और शाम चार बजे पुत्र राकेश को मोबाइल कर के बताया था कि वह पोती को खोजने के लिए भोपाल जा रहे हैं। उनको आज शुक्रवार को उनकी मौत की खबर मिली। जी.आर.पी. ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन