झांसी 05 जून । झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिटली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से एक वृद्ध मरीज ने आज छलांग लगा दी और देर शाम उसकी मौत हो गयी ।
इस बारे में ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर मुकेश वर्मा ने बताया कि नारायण सिंह निवासी गांव लारेन थाना कटेरा को हाल ही में कंधे में गोली लगने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मरीज को प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। आज न जाने किस कारण से नारायण सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया ।
प्रमुख अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. सुनीता भदौरिया ने बताया कि सुबह तड़के पिशाब जाने के बहाने इसने वाशरूम की खिड़की से छलांग लगा दी । उस समय मरीज़ के जीजा उसके साथ थे ,वह भी सो रहे थे ।जब सिस्टर दवा देने आयी तो मरीज़ बेड पर नहीं था, इसके बाद उसे ढूंढा गया तो वह नीचे झाड़ियों में मिला ।
नारायण सिंह को तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कराया गया । तीसरी मंजिल से गिरने के कारण नारायण सिंह के दोनों पैरों और बायें हाथ की हड्डी टूट गयी थी । दिन भर उसका इलाज चलता रहा , शाम सात बजे के आस पास उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गयी इसके बाद उसे वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका ।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नारायण सिंह और उसकी पत्नी को जमीनी विवाद के चलते गोली मारी गयी थी । इस हमले में नारायण सिंह की पत्नी की मौत हो गयी थी लेकिन वह गोली हाथ में लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस गोलीकांड के वह चश्मदीद गवाह था । पुलिस भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने का इंतजार कर रही थी लेकिन इसी बीच नारायण सिंह ने आज अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन