झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा)- 2025 आज बुंदेलखंड के झांसी जनपद में दो पालियों में 27 परीक्षा केंद्रों पर शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न सम्पन्न करायी गई।
प्रभारी जिलाधिकारी जुनैद अहमद ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपन्न कराए जाने पर समस्त अधिकारियों एवं परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को बधाई दी।
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं एसपी सिटी प्रीति सिंह ने एसपीआई इंटर कालेज, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, सूरजप्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, नेशनल हाफ़िज़ सिद्दकी इंटर कालेज, वीएमएल राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जानकारी देते हुये बताया कि आज परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को 27 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 11493 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 4796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6697 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 11493 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 4747 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 6746 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए रहे। दोनों पालियों में 13443अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे
परीक्षा के दौरान अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहे। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी की लेकिन परीक्षा को लेकर एक अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिला। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों में निराशा का भाव नजर आया । जनपद में दोनों पालियों में कुल 9543 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी ,इसके विपरीत परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या 13443 रही।
परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई, सभी अपने परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सीसीटीवी कैमरा अनवरत चालू हालत में मिले।