अश्लीलता का आरोपी गिरफ्तार

झांसी के अटल पार्क में अश्लीलता का आरोपी गिरफ्तार

//

झांसी 04 जनवरी । वीरांगना नगरी झांसी महानगर के बीचोंबीच स्थित अटल एकता पार्क में अश्लीलता की हदें पार कर महिलाओं को अपमानित करने के मुख्य आरोपी संदीप अरोड़ा को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पार्क में सुबह सैर के दौरान कुछ लोगों की टोली , जिसमें कुछ अधेड़ और कुछ युवा शामिल थे  ने सार्वजनिक रूप से ऐसी अभद्रता की कि जिससे समाज के आधे धड़े यानि महिला वर्ग का घोर अपमान किया गया। मजाक करते हुए इस टोली के लोग संदीप के साथ, उसके द्वारा की जा रही अभद्रता में पूरी तरह से संलिप्त नजर आये । ठीक इसी समय किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । फिर क्या था वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और भाजपा मंडल प्रभारी संजीव अग्रवाल लाला ने वीडियो को जिले के उच्चाधिकारियों को भेजा और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को मेल कर दिया।

अश्लीलता का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप अरोड़ा पुत्र स्व़  हरिवंश लाल अरोड़ा निवासी जोकनबाग को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि आरोपी के भाई राजीव अरोड़ा ने बताया कि संदीप मानसिक रोगी है और उसका ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से मानसिक रोग का इलाज  चल रहा है।

इससे पहले इस  पूरे मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने वाले संजीव अग्रवाल लाला ने महिलाओं के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। श्री लाला ने  कहा कि किसी सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं का अपमान करने वाली ऐसी घटनाएं  समाज के लिए बेहद शर्मनाक हैं ,जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में आरोपी को कड़ी सजा मिलना आवश्यक है ताकि अन्य विकृत मानसिकता के लोग भी इससे सबक ले सकें। एक ओर शासन प्रशासन महिलाओं के सम्मान को समाज में बढ़ाने के लिए कृत संकल्प हैं तो दूसरी ओर ऐसी विकृत मानसिकता के लोग समाज के आधे धड़े को गाहे -बगाहे अपमानित करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

 

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सकरार हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल,हुआ गिरफ्तार

Next Story

वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा बीडा: मनोज कुमार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)