झांसी 12 नवंबर। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने झांसी में सरकारी तंत्र में हडकंप मचा दिया ,जिसमें एसडीएम सह ओएसडी बीडा की गाडी पर एक युवक और युवती चढ़कर अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान नीली बत्ती जलाकर लगातार हूटर भी बजाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवती और युवक सरकारी गाड़ी जिस पर एसडीएम लिखा है, के बोनट पर चढकर अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं और दौरान गाड़ी का हूटर लगातार बजाया जा रहा है।इतना ही नहीं गाडी के आस पास जमा भीड़ भी अश्लील डांस पर झूमती और पैसे लुटाते नजर आ रही है।
मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन हरकत में आया और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (एडीएम एफआर)वरूण पांडेय ने कहा कि वायरल वीडियो में दिखायी दे रही सरकारी गाड़ी एसडीएम सह ओएसडी बीडा को कार्य हेतु दी गयी है लेकिन जिस समय यह अशोभनीय घटना हुई उस समय अधिकारी या कोई अन्य सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। संभवत: चालक ने यह काम किया है चालक के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के आदेश दे दिये गये हैं।
इसके अलावा बीड़ा में काम के लिए गाड़ी लगाने वाली फर्म को नोटिस दिया गया है और ओएसडी बीडा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वैभव सिेह
बुंदेलखंड कनेक्शन