प्रशिक्षण शिविर

हॉकी एवं बॉक्सिंग आवासीय छात्रावास में चयन के लिए प्रशिक्षण शिविर का समापन

//
झांसी 20 अप्रैल । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम झांसी में 6 से 20 अप्रैल 2023 तक चले 15 दिवसीय हॉकी एवं बॉक्सिंग आवासीय छात्रावास में चयन के लिए 115 बालक बालिकाओं के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।
मुख्य अतिथि हैंडबॉल संघ के सचिव संजीव सरावगी, क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्धकी,सुनीता तिवारी द्वारा कैंप में आए प्रदेशभर के बालक बालिकाओं को आशीर्वचन देकर आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि ने उक्त प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाग कर रहे 115 बच्चों को प्रमाण पत्र व टी-शर्ट प्रदान किये।
प्रशिक्षण शिविर
इससे पूर्व प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ,उपक्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर, भूपेंद्र सिंह यादव, सुनील कुमार,संतोष कुमार,विकास वेंदया व सिमरन गुप्ता तदर्थ प्रशिक्षिका ने अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया।
 उक्त सेंट्रल कोचिंग कैंप में हॉकी में 70 बालकों को उप क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर व संतोष कुमार ने वहीं 25 बालिकाओं को क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्धकी ने हॉकी की बारीकियां बारीकियां व फिटनेस को जम कर परखा।
बॉक्सिंग खेल में 20 बालकों को उपक्रीड़ाधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव और सुनील कुमार प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर में बालक बालिकाओं के खेल कौशल ,फिजिकल फिटनेस व अनुसाशन के आधार पर आवासीय छात्रावास हेतु बालको का चयन मेरिट के आधार पर किया गया।
इस अवसर पर बृजेंद्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर , देवीप्रसाद दीक्षित जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, सिमरन गुप्ता बैडमिंटन प्रशिक्षिका ,राजा खान, रोहित, सुशील, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नगर पालिका चिरगांव अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी संजले राजा की जीत हुई निश्चित

Next Story

हर वर्ग को सम्मान, भाजपा के लिए यही जीत का मंत्र:बेबी रानी मौर्य

Latest from Jhansi