महाप्रबंधक से रुबरु होकर झांसी के इलेक्ट्रॉनिक , प्रिंट मीडिया व न्यूज़ एजेंसी के प्रतिनिधि ,झांसी मंडल में रेल के विकास व योजनाओं आदि सहित कर्मचारियों व जनता से जुड़ी समस्याओं, अ/ व्यवस्थाओं, नियमों के विपरीत किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा करना चाहते थे। विभिन्न मुद्दों को लिए पत्रकार मंडल ,रेल प्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक से मिलने दोपहर 12 बजे पहुंचे और उनके आगमन का इंतजार करते रहे। महाप्रबंधक आए और सीधे सभागार में बैठक करने पहुंच गए।
इसके बाद सायं फिर से पत्रकारों की टीम डीआरएम कार्यालय पहुंच गयी ताकि मीटिंग के बाद उनसे भेंट वार्ता की जा सके। काफी इंतजार के बाद जीएम मीटिंग कर सभागार से निकले और मीडिया से बचते हुए डीआरएम के चैम्बर में प्रवेश कर गये।
इसके बाद उन्हें पीआरओ के माध्यम से खबर पहुंचाई गई की मीडिया मिलना चाहती है। पीआरओ ने बाहर निकल कर बताया कि “साहब मिलना नहीं चाहते,फिर आएंगे तब मिलेंगे”।
इस पर पत्रकारों ने कहा सिर्फ दो मिनट की चर्चा है लेकिन जीएम दो मिनट का समय नहीं निकाल पाए। इसी दौरान जीएम आरपीएफ के घेरे में निकले तो पत्रकारों ने सवालों की झड़ी लगा दी, किंतु वह अनसुनी करते हुए कार में सवार होकर रवाना हो गए और सवाल अनुत्तरित रह गए। दूसरी ओर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल विकास व यात्री सुविधाओं के प्रचार-प्रसार को प्रमुखता देते हैं ताकि आम जन को मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी मिले और उससे लाभान्वित हों।