झांसी 04 मई । बुंदेलखंड की बेहद महत्वपूर्ण झांसी संसदीय सीट पर पांचवे चरण के तहत 20 मई को होने जा रहे मतदान के लिए चुनावी रण में उतरे 21 उम्मीदवारों में से 11 के पर्चे शनिवार को जांच के बाद निरस्त कर दिये गये।
रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इस सीट से 21 उम्मीदवारों के पर्चों की जांच आज की गयी। इस जांच में 21 में से 11 प्रत्याशियों के पर्चे किसी न किसी त्रुटि के चलते निरस्त कर दिये गये।
10 उम्मीदवारों के नामांकन उनके शपथ पत्र प्रारूप-26 अपूर्ण होने के कारण तथा शेष 01 अभ्यर्थी का नामांकन प्रस्तावक पूर्ण न होने के कारण निरस्त किया गया।
जिन उम्मीदवारों के पर्चे सही पाये गये उनमें शामिल हैं भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा, इंडिया गठबंधन उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य और बसपा उम्मीदवार रवि प्रकाश। इसके अलावा राष्ट्रीयकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में चंदन सिंह और दीपक कुमार वर्मा
साथ ही अन्य प्रत्याशियों में इंद्र सिंह, गणेश राम, धर्मेंद्र प्रताप, रमेश और लखन के नाम शामिल हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत यदि कोई उम्मीदवार चुनाव से हटना चाहे तो 06 मई तक नाम वापस ले सकता है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन