झांसी 17 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी (सपा ), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मेयर पद के उम्मीदवारों ने नगर निकाय निर्वाचन -23 के तहत नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को अपने अपने पर्चे दाखिल किये।
यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर परिसर में बने नामांकन केंद्र पर पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच उम्मीदवारों ने पहुंचकर नामांकन दाखिल किये। भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य के साथ सभी 60 वार्डों से भाजपा के सभासद पद के घोषित प्रत्याशियों साथ ही बरूआ सागर नगरपालिका और बड़ागांव नगर पंचायतों के लिए भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में झांसी को योजनाओं की सौगात मिली और इसी को मुद्दा बनाकर वे चुनाव प्रचार में उतरेंगे। उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को बहुत सारी सहूलियतें उपलब्ध कराई हैं और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है। उनकी मंशा है कि कहीं भी किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हो। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के लोगों से जो भी वादे किये थे, उन सबको पूरा किया है। लोगों का उन पर भरोसा है और आने वाले समय में भी झांसी का बहुमुखी विकास होगा और नई योजनाओं की सौगात मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार सतीश जतारिया ने कहा कि लोगों ने अगर उनका साथ दिया तो वह नगर निगम द्वारा लगाये गये अत्यधिक गृहकर को खत्म करने का काम सबसे पहले करेंगे। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के तहत हर वार्ड की आम जनता को होने वाले परेशानियों को खत्म करने का काम करेंगे। लोगों को अच्छी सड़के, पानी की बेहतर सुविधा और जलभराव की समस्या से निजात दिलायेंगे।
बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) से भगवानदास फुले और कांग्रेस से अरविदं कुमार बबलू ने मेयर पद के लिए नामांकन किया है और दोनों ही उम्मीदवारों ने जनता की समस्या वार्डवार हल करने और सरकारी धन का समुचित तरीके से लोगों के लाभ के लिए इस्तेमाल करने की बात कहते हुए अपने अपने लिए जनसमर्थन की अपील की।
झांसी सदर एसडीएम निधि बंसल ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को ख़त्म हो गई। मंगलवार को इन नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और नाम वापसी 20 अप्रैल को, प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल को, मतदान 4 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी। निर्वाचन और चुनाव प्रचार की प्रक्रिया में कोविड गाइडलाइंस का सभी को पालन करना होगा।
वैभव सिह
बुंदेलखंड कनेक्शन