स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट

निरंकार नाथ पांडे स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जीता मैनपुरी ने

//

झांसी। स्व. निरंकार नाथ पांडे की स्मृति में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट आज  माउंट लिट्रा जी स्कूल में समापन समारोह संपन्न हुआ,इस दौरान हुए फ़ाइनल मुकाबले में मैनपुरी की टीम ने प्रयागराज को हराकर खिताब अपने नाम किया ।

स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट

टूर्नामेंट में प्रयागराज स्पोर्ट्स हॉस्टल ,विवेक निरंजन खेल अकादमी,रॉयल क्लब कानपुर,दिल्ली मैनपुरी, चित्रकूट,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी आदि टीमों ने प्रतिभाग किया ।

फाइनल मैच प्रयागराज हॉस्टल एवं मैनपुरी के मध्य हुआ जिसमें मैनपुरी ने 20 -25, 25 -21 और 15-12 से निरंकार नाथ पांडे स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा किया और प्रयागराज हॉस्टल उप विजेता रही।

टूर्नामेंट में सतीश कंचन,धीरेंद्र यादव, अशोक यादव ,राज किशोर तिवारी ,बद्री प्रसाद ,राजेश पटेल,अभिषेक यादव ने निर्णायक (रैफ़्री)  की भूमिका निभाई।

टूर्नामेंट में दूसरे दिन खेले गया चौथा मैच बीआईईटी और चित्रकूट के मध्य हुआ जिसमें चित्रकूट ने 25- 13, 25-18 से सीधे सेटों में अपने नाम किया,5वां मैच प्रयागराज और बी यू के मध्य हुआ,जिसमें प्रयागराज ने 25-15, 25-14 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया,6वां मैच कानपुर और चित्रकूट के मध्य हुआ,जिसमें चित्रकूट ने 25-14 ,27-25 25- 22मैच अपने नाम किया।

सातवां मैच प्रयागराज और दिल्ली के मध्य हुआ,जिसमें प्रयागराज ने 25-16,25-19 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया,आठवां मैच चित्रकूट और मैनपुरी के मध्य हुआ,जिसमें मैनपुरी ने 28-26,25-24 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया,9वां मैच दिल्ली और विवेक निरंजन खेल अकादमी के मध्य हुआ,इसमें दिल्ली ने 25-17, 25-18 से मैच अपने नाम किया। दसवां मैच मैनपुरी और कानपुर के मध्य हुआ,जिसमें मैनपुरी ने23-25,25-22 ,25-15 से मैच अपने नाम किया।

पहला सेमीफाइनल मैच चित्रकूट और प्रयागराज हॉस्टल के मध्य हुआ,जिसमें प्रयागराज हॉस्टल ने चित्रकूट को25-14,25 -20 से सीधे सेटों में हरा कर शान से फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच मेनपुरी और दिल्ली के मध्य हुआ जिसमें मैनपुरी ने2 3 -25, 25- 20,15-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

समापन समारोह में  अतिथि गण  आलोक शांडिल्य ,संजय पटवारी व्यापारी नेता,सुबोध खांडेकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी,इब्राहिम खान हॉकी खिलाड़ी संजीव सरावगी,अवधेश निरंजनअध्यक्ष विवेक निरंजन खेल अकादमी,अर्जुन सिंह,बृजेंद्र यादव,कपिल गर्ग,संजय भारती,वाहिद खान,सुनील शर्मा,चंद्र मोहन राय,सत्येंद्र पाल सिंह परिहार,आदित्य तिवारी,डॉ विवेक बाजपेई, पुनीत श्रीवास्तव का शाल और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर  श्वेता पांडे उप प्रबंधक,माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल अर्चना स्टुअर्ट,प्रधानाचार्या,रिटा कर्नल एस एस चौहान,डॉ वीर सिंह,योगेश शर्मा,हिमांशु पटेल,दिव्यांशु उपाध्याय,निर्भय प्रताप सिंह,अमरजीत सिंह,नागेंद्र,बृजेंद्र प्रताप सिंह,सोनिया दीक्षित,साधना मिश्रा, सबा सिद्दीकी,राहुल कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

संचालन रामकिशन निरंजन एवं हरगोविंद सिंह ने एवं आभार रोहित पांडे डायरेक्टर माउंट लिट्रा जी स्कूल ने किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में हुआ सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन

Next Story

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया दीक्षांत समारोह का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)