झांसी। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उन्नीस विधायक व पाँच एमएलसी का प्रतीकात्मक सामूहिक पुतला कचहरी के पास दहन कर दिया गया ।
मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में ” बहुत सहा है अब ना सहेंगे, बुन्देलखण्ड तो ले के रहेंगे ” एवं “बुन्देलखण्ड तो लेगे लेंगे, जैसे दोगे बैसे लेगे |” के गगन भेदी नारे लगाते हुए गाँधी पार्क से जुलूस के रूप मे पुतला हाथ में लेकर मोर्चा के योद्धा पंडित चौराहे पर पहुंचे, जहां पुतले का दहन कर दिया गया ।
पुतला दहन उपरान्त महिलाओं एवं मोर्चा की योद्धाओ ने परिक्रमा करते हुए पुनः नारे बाजी की, यू पी बुन्देलखण्ड के विधायक शर्म करो बुन्देलखण्ड राज्य की मांग करो ।
पुतला जलाने के उपरान्त मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि आज जिन विधायकों के पुतले फूँके गये है उन्हें अनेकों बार पत्र देकर मेल,बा्टसप व डाक के जरिए निवेदन किया गया कि विधानसभा में प्राईबेट मेम्बर बिल रखे एवं एक पत्र प्रधानमंत्री को बुन्देलियो की भावनाओ से अवगत कराते हुए इस आशय से लिखे कि बुन्देलखण्ड राज्य अति शीघ्र बना दिया जाये |चुंकि इन विधायकों को अपनी कार गुजारियो के चलते इतना डर है, कि ये अपनी बात कह पाये ऐसा लगता है कि उक्त विधायकों को सत्ता का भी डर है जिससे ये अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं।
पुतला दहन करने वालों में रघुराज शर्मा, वरुण अग्रवाल, गिरजा शंकर राय, उत्कर्ष साहू, अनिल कश्यप जिलाध्यक्ष, हनीफ खान पहलवान, रजनीश श्रीवास्तव, प्रदीप झा, राजेंद्र कुमार पूर्व पार्षद, रामजी सिंह जादौन पारीछा, नरेश वर्मा, ब्रजेश राय, आशीष रायकवार नगर अध्यक्ष, सचिन साहू, अरुण रायकवार, शंकर रायकवार, राजेश लोहिया , रमेश रायकवार, हरीश वीरू, कुलवंत सिंह खालसा, अभिषेक तिवारी, शाहजहाँ बेग़म, राधा वर्मा, कुंती राय, हरीश वीरू, बट्टा गुरु, प्रभु दयाल कुशवाहा आदि रहे ।