झांसी 18 जुलाई । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलमंडल के नवागंतुक डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।
श्री सिन्हा के पदभार ग्रहण करने के उपरान्त पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष को उनके नये असाइनमेंट के लिए शुभकामनाये दीं |
श्री सिन्हा 1992 बैच के भारतीय रेल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएसई) के अधिकारी हैं। इन्होंने आईआईटी रुड़की से वर्ष 1992 में बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एवम् कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में किया है। झाँसी मंडल आने से पूर्व वह उत्तर मध्य रेलवे मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (प्लानिंग) के पद पर कार्यरत थे |
श्री सिन्हा झाँसी मंडल में पहले भी काम कर चुके हैं। इन्होंने वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर के पद पर सेवा प्रदान की हैं | इसके अतिरिक्त वह वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर लमडिंग/ नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे, मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (निर्माण) उत्तर मध्य रेलवे, सीओआरई/ मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं |
श्री सिन्हा कार्य में निपुणता के लिए आईएनएसईएडी सिंगापुर एवं आईसीएलआईएफ मलेशिया से उच्च स्तरीय प्रबंधन ट्रेनिंग ग्रहण की है इसके अतिरिक्त आईएसबी हैदराबाद से रणनीतिक प्रबंधन कार्यक्रम में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन