झांसी 24 मई । झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आज अचानक ही सुबह अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय द्वितीय का निरीक्षण करने पहुंच गये । इस दौरान अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये।
इस औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी को बिजली विभाग के कर्मचारी ही नहीं अधिशासी अभियंता पर अनुपस्थित मिले , निरीक्षण के दौरान ही वह देर से कार्यालय पहुंचे।उपस्थित पंजिका देखने पर जिलाधिकारी को पता चला कि 10 से 13 कर्मचारी भी अनुपस्थित हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों के इस लापरवाह रवैये पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और सभी के वेतन रोकते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में अधिशासी अभियंता कार्यालय का रुख़ किया लेकिन वहां पर व्यवस्थाएं पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त पायीं गयी । अधिशासी अभियंता के साथ साथ कर्मचारी भी ड्यूटी पर मौजूद थे और जो एक कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं था उसकी अनुपस्थिति दर्ज पायी गयी।इस दौरान जिलाधिकारी ने बिजली का सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जरूरी निर्देश दिये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन