झांसी 26 जुलाई। झांसी के कैंट स्थित 56 वीं यूपी बटालियन एनसीसी में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शामिल हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ कर्नल कमांडेंट मुकेश पाण्डेय ने सभी एनसीसी कैडेट्स को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी साथ ही कहा कि बुंदेलखंड के एनसीसी कैडेट्स क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में 21 से 30 जुलाई के बीच चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी -201 के छठवें दिन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो० कर्नल कमांडेंट मुकेश पाण्डेय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कुलपति ने कैम्प में उपस्थित समस्त एनसीसी कैडेट्स को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी । साथ ही कारगिल विजय की शौर्य गाथाओं से अवगत कराते हुए एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड क्षेत्र के एनसीसी कैडेट्स सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना सहायोग देते हैं जिससे इस क्षेत्र व देश का नाम रोशन हो रहा है । उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को स्किल डेवलप्मेंट के बारे में बताते हुए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस दस दिवसीय एनसीसी शिविर में प्रतिभाग करने का एक सुनहरा अवसर है जहां कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे उनका व्यक्तित्व विकास, देशभक्ति की भावना आदि का विकास होता है जिससे वह अपने जीवन में सफलता हासिल करता है ।
कुलपति ने कहा कि एनसीसी का फायदा आपको डिफेन्स में तो मिलता ही है इसके अलावा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपको एनसीसी का फायदा मिलता है।एनसीसी कैडेटों को कड़ी मेहनत के परिणाम के लिए कहीं और नहीं देखना पड़ेगा। हाल ही में आपके कई साथियों ने बड़े जोश के साथ कई मौकों पर देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा ” बड़े सपने देखना और आकांक्षाओं को पंख देना ही युवा की पहचान है। यह उसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति है. सपने देखो और ऊँची आकांक्षा करो! अपने प्रयासों का विस्तार करें । जैसा कि आप सभी देश के कार्यबल में शामिल होने के लिए तैयार हैं, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका कौशल, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत आपको परिणाम देगी,भले ही आपका जन्म स्थान कुछ भी हो या आपके पास कोई संपर्क हो या नहीं।”
उक्त शिविर में जनपद झांसी एवं ललितपुर के 287 एनसीसी के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के कैम्प कमाण्डेंट कर्नल एच एम प्रिन्जा ने कुलपति द्वारा एनसीसी कैडिटों का उत्साहवर्धन किये जाने हेतु उनका आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन ले० डा० विजय यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा,एनसीसी अधिकारी मेजर एस० के० काबिया जी ने कहा शिविर मे 400 कैडेट्स भाग ले रहे हैं कैडेट्स को उस्तादों के द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जा रही है जैसे कि मैप रीडिंग, फायरिंग, एवं अन्य जानकारी दी जा रही है। सूबेदार मेजर जय प्रकाश, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार नेत्रपाल सिंह, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक, नायब सूबेदार इन्द्र देव, बीएचएम कुलविन्दर सिंह, एनसीसी अधिकारी मेजर एस० के० काबिया, ले० विजय यादव, ले० धीरेन्द्र यादव, डॉ अनुपम व्यास हेमन्त चंद्रा ,मुईन अख्तर, कृष्ण मोहन गोपाल. बटालियन के समस्त सैन्य प्रशिक्षक एवं कार्यालय के अरविन्द विश्वकर्मा, आनन्द सीरौठिया, श्रीचन्द्र वर्मा एवं श्रीमती अन्जना निगम आदि उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन