झांसी 17 दिसंबर। बड़े व्यापारिक संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत वीरांगना नगरी झांसी में देश के पहले राष्ट्रीय महिला व्यापारी सम्मेलन “ सृजन” का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ।
यहां दीनदयाल सभागार में कैट और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले शुरू हुए दो दिवसीय इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानपरिषद के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई की मौजूदगी रही। इनके साथ साथ पांडिचेरी के विधायक शिवा शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतिया, महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, सदर विधायक रवि शर्मा, मेयर बिहारी लाल आर्य, राजमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एवं समाज सेविका अनुराधा शर्मा , सुनीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सलिल विश्नोई ने कार्यक्रम में देश भर के 25 प्रांतों से आयी महिला उद्यमियों का स्वागत किया और आयोजकों को महिला उद्यमियों को कार्यक्रम में बुलाने का कार्य संभव बनाने के लिए साधूवाद दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में देश के पहले महिला व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेकर वह बेहद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा “ अगली सदी महिलाओं की सदी है यहां इतनी बड़ी संख्या में पहुंची महिला उद्यमियों ने दिखा दिया है कि वह अब न केवल घर में बल्कि घर से बाहर पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम हैं। सरकार भी महिलाओं के पूरी तरह से साथ है। इस आयोजन में तकनीकी संगोष्ठी भी है विभिन्न सत्रों में महिला उद्यमियों से विचार विमर्श कर प्रस्ताव के रूप में नयी मांगों को सामने लाए। इन प्रस्तावों पर सरकार से चर्चा की जाए ताकि आगे भी महिला उद्यमियों की मंशा के अनुरूप उन्हें सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करायी जा सकें।”
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा महिलाओं के इस प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए कैट के पदाधिकारियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया और पूरा आश्वासन दिया कि सरकार महिला उद्यमियों की राह आसान करने के लिए लगातार कार्यरत है। इस दो दिवसीय संगोष्ठी से और भी जो मांगे या सुझाव आगे आयेंगे उनको सरकार के समक्ष रख विमर्श किया जायेगा।
इस अवसर पर भामाशाह महिला अवार्ड से महिला उद्यमियों कविता लोइया बाजपेई, डॉ रचना यादव, राजुल गुप्ता, रिमझिम राय, रजनी वर्मा, भारतीय खयानी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार भामाशाह यूथ अवार्ड राहुल गुप्ता को एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड रमेश चंद्र रावत को दिया गया।
इस कार्यक्रम में 25 प्रांतों से आयी महिला उद्यमियों ने प्रदर्शनी लगायी जिसका शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने फीता काट कर किया। अतिथियों ने स्टॉल का भ्रमण कर प्रदर्शनी की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की संयोजिका शालिनी गुरबक्शानी, माला मल्होत्रा, पूर्णिमा श्रीस्कर मुंबई, संगीता पाटिल जलगांव, ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीति शास्त्री एवं आभार कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी ने किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन