राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

बीयू के होटल एवं प्रबंधन संस्थान में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

//
झांसी 2 अगस्त । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) में आज पर्यटन और आतिथ्य में समसामयिक मुद्दे और चुनौतियों के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
विश्वविद्यालय के होटल एवं प्रबंधन संस्थान में कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ , जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पर्यटन विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने कहा भारत में पर्यटन क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं , युवा शक्ति को रोजगार और स्वावलंबन के माध्यम से इस क्षेत्र में उपलब्ध चुनौतियों को अवसर में बदलने की जरूरत है ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्त जेएनयू विश्वविद्यालय के प्रो . राजीव सिजारिया ने कहा कि आज संस्कृति धार्मिक आदित्य कुलिनरी एडवेंचर वैलनेस आदि के क्षेत्र में पर्यटन में विशेष अवसर उपलब्ध है, उन्होंने आज की प्रमुख चुनौतियों के बारे में कहा की टैलेंट की कमी आर्थिक अनिश्चित कंज्यूमर बदलता स्वभाव क्लाइमेट चेंज और तकनीकी में आ रहे परिवर्तन महत्वपूर्ण है , सतत विकास तकनीक के साथ सामंजस्य और दीर्घकाल योजना के साथ इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है ।
विशिष्ट वक्ता सह  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी उत्तर प्रदेश पर्यटन कीर्ति ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोर दिया जा रहा है । एक्सप्रेसवे और हवाई अड्डों का जाल पूरे प्रदेश में उपलब्ध है।
इस अवसर पर कुलपति विनय कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर वरिष्ठ प्रोफेसर  एसपी सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया ।
आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में डॉ. कौशल त्रिपाठी डॉक्टर हीरा तिवारी डॉ शिल्पा मिश्रा डॉ शिल्पा सक्सेना डॉ श्वेता पांडे डॉक्टर सुधीर द्विवेदी रहे । इस अवसर पर प्रो.अपर्णा राज ,प्रो. सुनील काबिया, प्रो प्रतीक अग्रवाल , प्रो.डी के भट्ट के साथ विभाग एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू में आम बजट 2024 -25 पर हुई चर्चा 

Next Story

सवारियों से भरी बस पलटी, तीन घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)