झांसी । बुंदेलखंड में झांसी अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को झांसी फ़ुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय फ़ुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान हुआ ।
जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के खेल मैदान पर राष्ट्रीय फ़ुटबॉल खिलाड़ियों मातादीन यादव, मोहम्मद आरिफ़ ,देवेंद्र कौशिक एवं कोच देवेंद्र सिंह और गगन बाबू का सम्मान डॉक्टर रोहित पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक फ़ुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया।
इस मैच में कैंट क्लब यलो ने कैंट क्लब औरेंज को 2-1 शिकस्त दी है ,कृष कुमार और अविनितांश यादव ने एक एक गोल किया । सम्मान समारोह एवं प्रतियोगिता मे झाँसी फ़ुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारी सचिव वहीद ख़ान अध्यक्ष जस्टिस सिंह ,संरक्षक डॉक्टर तनवीर अहमद , महामंत्री अतीक अंसारी, ब्रजेंद्र यादव , मुहम्मद साबिर, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।