झांसी 10 अगस्त। बुंदेलखंड के झांसी में धूमधाम से नाग पंचमी का त्यौहार मनाया गया । चौरसिया समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया ।

चौरसिया समाज के तत्वाधान में विशाल कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभायात्रा दोपहर 12 बजे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में पानी वाली धर्मशाला के निकट चौरसिया समाज के श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर प्राचीन पंचकुइयां मंदिर पहुंची , जहां से महानगर के मानिक चौक, बड़ा बाजार , गांधी रोड आदि मार्गो से भ्रमण उपरांत सुभाष गंज स्थित मुन्नालाल के धर्मशाला में संपन्न हुई । जिसमें चौरसिया समाज बंधुओ के साथ ही महिलाएं सर पर मंगल कलश धारण कर सम्मिलित होकर मंगल गीत गाती चल रही थी ।

मुन्नालाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में चौरसिया समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ जनों को मुख्य अतिथि प्रदीप जैन द्वारा सम्मानित किया गया । समाज बंधुओ ने सरकार से नाग पंचमी पर पर पुनः अवकाश घोषित किए जाने की मांग की गई।
चौरसिया समाज महिला अध्यक्ष ममता चौरसिया ,समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रह्मचारी के नेतृत्व में निकाली गई । मंगल कलश शोभायात्रा मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता , वशिष्ठ अतिथि व्यापारी समाज के वरिष्ठ नेता सतीश चौरसिया और अन्य उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन