मशरूम की खेती

झांसी में मशरूम की खेती बनेगी किसानों की आय दोगुनी करने का एक माध्यम

19 नवंबर, झांसी। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए शासन के निर्देशन में झांसी जिला प्रशासन मशरूम की खेती को प्रश्रय देने के लिए जरूरी आधारभूतसंरचना तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।

उप निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि मशरूम की खेती को लेकर सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे वे इसका उत्पादन कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकें। अभी झांसी में मशरूम उत्पादन से सम्बंधित दो बड़ी यूनिट स्थापित करने की तैयारी है। इनमें से प्रति यूनिट की लागत 55 लाख रुपये है और इस पर चालीस प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।

 *दो बड़े यूनिट लगाने की तैयारी*

झांसी में मशरूम आधारित दो बड़े प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने की तैयारी है और प्रति यूनिट की लागत 55 लाख रुपये होगी। यूनिट की स्थापना के लिए उद्यान विभाग 40 प्रतिशत अनुदान देकर मदद करेगा। इनके माध्यम से साल भर मशरूम का उत्पादन हो सकेगा। इन यूनिट्स में बीज और कम्पोस्ट का भी उत्पादन होगा।

*महिला समूहों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*

इसके अलावा उद्यान विभाग की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से मशरूम की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उद्यान विभाग महिला समूहों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इन्हें समूह बनाकर मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में शुरू हुआ रानी झांसी के अदम्य साहस को नमन करने का सिलसिला

Next Story

युवाओं के काम की खबर : झांसी में 21 नवंबर को होने जा रहा है वृहद मेले का आयोजन

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)