झांसी 27 मई । झांसी के मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद में नव निर्वाचित अध्यक्ष शशि श्रीवास और पार्षदों ने आज नवीन मेला ग्राउंड में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण की।
यहां मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी इंद्रकांत दुबे ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलायी।शपथ ग्रहण से पहले श्रीमती श्रीवास ने मंच पर विराजमान वरिष्ठ नागरिकों व मुख्यातिथि झांसी एम एल सी आर पी निरंजन का आशीर्वाद लिया।
शपथ ग्रहण के बाद नयी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा “ आप सभी ने जो मुझ पर भरोसा जिताया उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी और जो वादे हमने अपने नगर के लोगो से किए हैं, उन्हे पूरा करने का प्रयास करूंगी। सबसे पहले नगर बीच नगर की शोभा बढ़ाने व पहचान देने वाली सुखनई नदी, जिसके दोनो ओर नगर के प्राचीन मंदिर हैं। हम नदी की सफाई कराएंगे। नालो का जो गंदा पानी नदी में छोड़ा गया है ,उसको सीवर द्वारा बस्ती के बाहर निकाला जायेगा। नदी के दोनो घाटों को इस तरह सजाया जाएगा तकि नदी एक पर्यटक स्थल सी दिखाई दे।सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का निष्पक्ष लाभ पहुंचाना मेरा कर्तव्य है।”
ब्लॉक प्रमुख बंगरा इंजीनियर और झांसी के नवनिर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्य की सुपुत्री भारती आर्य ने कहा कि श्रीमती श्रीवास के नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर नगर का चहुमुंखी विकास होंगा। एमएलसी रमा निरंजन ने बधाई देते हुए कहा कि अपना दल और भाजपा एक ही है नगर पालिका में बिना कोई भेदभाव किए लोगो के काम ईमानदारी से किए जायेगे।
पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार ने इस जीत का श्रेय नगर के सभी प्रभुत्व जनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया।आयुष श्रीवास और श्रीमती श्रीवास के सुपुत्र ने कहा यह चुनाव काफी संघर्ष पूर्ण रहा लेकिन नगर के लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर जो बीस साल से एक परिवार का कब्जा था उससे मुक्त कराया है उसका अहसान कभी भुलाया नही जा सकता।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन