झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में चित्रा चौराहे पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं के सामान पर बुलडोजर चलवाने वाले अतिक्रमण प्रभारी सह कर अधीक्षक को शासन ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया ।


शहर के प्रमुख चौराहे चित्रा पर हुई नगर निगम की इस बुलडोजर कार्रवाई को लेकर चौतरफा आलोचना के बीच नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने इस तरह की कार्यशैली की कड़ी निंदा करते हुए अतिक्रमण प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए शासन को पत्र प्रेक्षित किया। जिसके बाद शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण प्रभारी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठाा दी।
इतना ही नहीं नगर आयुक्त ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं भी समाप्त कर दीं। नगर निगम ने सब्जीवालों को हुए आर्थिक नुकसान का भुगतान भी कर दिया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन