झांसी 15 नवंबर । झांसी नगर निगम संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत महानगर के स्कूलों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम कर रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे अपने आसपास सफाई रखकर झांसी को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं।


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस तरह से जो लोग अपने आसपास गंदगी जमा रखते हैं या उनके घर में गंदा पानी भरा रहता है उसमें मच्छर का जन्म हो जाता है और वह मच्छर हमें डेंगू का शिकार बना सकता है इसलिए हमें अपने आसपास सफाई रखनी है।
दूसरे नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता के प्रति जागरूक करें किया गया जिसमें बताया गया कि हमें नगर निगम की गाड़ी में ही सब कचरा देना है और अगर आसपास कहीं प्लॉट में कचरा डालने जाते हैं तो उसके लिए चालन काटा जा सकता है एवं झांसी नगर निगम को स्वच्छ बनाने की पहल को असफल बनाएगा।
सभी झांसी वासियों से अपील की कि नगर निगम की गाड़ी को ही कचरा दें और इधर उधर कचरे को ना फेंके।
प्लास्टिक हमारे लिए हानिकारक है इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है हम सभी को कपड़े के बैग जूट के बैग या पेपर के बैग का इस्तेमाल करना है और अपने पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।