झांसी नगर निगम संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम

नगर निगम संचारी रोगों पर निंयत्रण के लिए स्कूलों में चला रहा जागरूकता कार्यक्रम

//

झांसी 15 नवंबर । झांसी नगर निगम संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत महानगर के स्कूलों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का काम कर रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे अपने आसपास सफाई रखकर झांसी को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं।

नगर निगम जागरूकता कार्यक्रम

इसी के तहत आज  वुड्स हेरिटेज स्कूल एवं बीकेडी महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, रानी झांसी सिटी पब्लिक स्कूल आर्यकन्या प्राइमरी स्कूल के  बच्चों को जागरूक किया गया। सभी से अपील की गई कि अपनी छत पर टायर, टंकी या कोई भी टूटी पड़ी हुई चीजों को उलट कर रख दें जिससे कि उसमें पानी जमा नहीं हो क्योंकि डेंगू अपना लारवा पानी में बना लेता है और वह अंडे धीरे-धीरे एक मच्छर का रूप ले लेते हैं और हमारे लिए बहुत हानिकारक है जिसको यह मच्छर काट लेता है उसको डेंगू हो सकता है और एक मच्छर एक आदमी को काटता है फिर वह दूसरे को भी संक्रमित होने का डर रहता है।
नगर निगम जागरूकता कार्यक्रम
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए झांसी नगर निगम के द्वारा चार डस्टबिन घर में रखने की अपील की गई हरे डस्टबिन में गीला कचरा, नीले डस्टबिन में सूखा कचरा, काले डस्टबिन में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट और लाल डस्टबिन में जब चोट लग जाती रूई में खून लगा हुआ है या कोई खून लगा हुआ गंदा कपड़ा या सैनिटरी पैड, उपयोग की गई ग्लव्स, सिरिंज की सुई इत्यादि का को लाल डस्टबिन में रखना है। नगर निगम के द्वारा जो कचरा कलैक्शन के लिए जो गाड़ी चलाई जा रही है उसको ही कचरा देने की अपील की गई।
नगर निगम जागरूकता कार्यक्रम

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस तरह से जो लोग अपने आसपास गंदगी जमा रखते हैं या उनके घर में गंदा पानी भरा रहता है उसमें मच्छर का जन्म हो जाता है और वह मच्छर हमें डेंगू का शिकार बना सकता है इसलिए हमें अपने आसपास सफाई रखनी है।
दूसरे नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता के प्रति जागरूक करें किया गया जिसमें बताया गया कि हमें नगर निगम की गाड़ी में ही सब कचरा देना है और अगर आसपास कहीं प्लॉट में कचरा डालने जाते हैं तो उसके लिए चालन काटा जा सकता है एवं झांसी नगर निगम को स्वच्छ बनाने की पहल को असफल बनाएगा।
सभी झांसी वासियों से अपील की कि नगर निगम की गाड़ी को ही कचरा दें और इधर उधर कचरे को ना फेंके।
प्लास्टिक हमारे लिए हानिकारक है इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है हम सभी को कपड़े के बैग जूट के बैग या पेपर के बैग का इस्तेमाल करना है और अपने पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मिठाई की दुकान में फटा सिलेंडर, दुकान संचालक झुलसा

Next Story

झांसी के लोगों ने मांगे सहारा इंडिया में फंसे उनके 800 करोड़ रूपये

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)