झांसी ।बुंदेलखंड में झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा आज तहसील सभागार, महरौनी में एक व्यापक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भागीदारी करते हुए अपनी विभिन्न समस्याएं, शिकायतें और आवश्यकताएं रखीं।
सांसद श्री शर्मा ने प्रत्येक व्यक्ति की बात को धैर्यपूर्वक और गंभीरता से सुना। उन्होंने सभी समस्याओं को त्वरित हल की दिशा में अग्रसर करते हुए विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट, कड़े एवं समयबद्ध दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा ” हर नागरिक को न्याय मिलना चाहिए। यह केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता है कि किसी भी व्यक्ति की समस्या लंबित न रहे। अधिकारी अपने कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव रखें।”
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई मामलों में मौके पर ही तत्काल समाधान की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई। इस पहल से आमजन के बीच सकारात्मक संदेश गया और लोगों ने सांसद जी के प्रति आभार भी जताया।
सांसद अनुराग शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के जन संवाद व जनसुनवाई कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे शासन-प्रशासन और आमजन के बीच समन्वय बना रहे।
उन्होंने जनता से को केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनेक जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।