सांसद अनुराग शर्मा

सांसद अनुराग शर्मा ने बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

//

झांसी ।झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद  अनुराग शर्मा ने क्षेत्र में लगातार बढ़ती बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं  मुख्यमंत्री  के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

श्री शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि इन दिनों झांसी -ललितपुर क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी दोनों हिस्सों से लगातार बिजली कटौती, कम वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति की शिकायतें मिल रही हैं। इससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल आपूर्ति, किसानों की सिंचाई व्यवस्था, विद्यार्थियों की पढ़ाई, व्यापारिक गतिविधियों और छोटे उद्योगों पर भी प्रतिकूल असर डाल रही है।

जनहित को सर्वोपरि रखते हुए, सांसद  ने पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है:
• स्थानीय विद्युत अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि वे समयबद्ध, पारदर्शी और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।
• राज्य स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की जाए, जिससे निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
• उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की पूर्व सूचना दी जाए और शिकायत निवारण प्रणाली को अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जाए।

सांसद  अनुराग शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार इस गंभीर जनसमस्या को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगी, जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिजली कटौती से आम जनता में बढ़ता आक्रोश ,शुक्रवार से क्रमिक जन आंदोलन

Next Story

सिविल लाइंस मंडल ने सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Latest from Jhansi