सांसद अनुराग शर्मा

मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े पर सांसद अनुराग शर्मा ने लगायी झाड़ू

/

झांसी 17 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को झांसी में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सांसद अनुराग शर्मा

जनपद के  मऊरानीपुर में एक महत्वपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और समाज में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना था।

सांसद  ने कार्यक्रम के दौरान मऊरानीपुर स्थित डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर साफ-सफाई की और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए माल्यार्पण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे अपनी दैनिक जीवन की आदतों में स्वच्छता को शामिल करें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें।

सांसद अनुराग शर्मा

सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता मोदी जी जैसे  महान शख्सियत के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप मे मनाते हैं। भाजपा हर बार की तरह इस बार भी 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मना रही है जिसके दौरान रक्तदान, वूक्षारोपण, झुग्गी बस्तियों की सफाई, स्वच्छता अभियान समेत कई तरह के सेवा कार्य किये जा रहे हैं

उन्होंने देश प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में “विकसित भारत” का संकल्प लेकर चल पड़ा है। उन्होंने देश के संकल्पों को सिद्धि में बदला है। हम उनके उद्देश्यपूर्ण जीवन से कई महत्वपूर्ण चीजें सीख सकते हैं। मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों में कई क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आवंटन को मंजूरी दी गयी और 25 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 62,500 किमी ऑलवेदर ग्रामीण सड़कों का निर्माण भी शुरू हुआ।  स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इसके प्रति जागरूकता फैलाना हम सभी का कर्तव्य है। हम सभी मिलकर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखें ताकि हम एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की ओर अग्रसर हो सकें।”

सांसद अनुराग शर्मा

श्री शर्मा ने इसके साथ ही, मऊरानीपुर नगर में साहू समाज सशक्तिकरण मिशन द्वारा आयोजित “51 कुंडीय सामूहिक गायत्री महायज्ञ” के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में भी भाग लिया। यह शोभायात्रा समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों के महत्व को उजागर करने और सामूहिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी।

इस शोभायात्रा में सांसद  ने भाग लेकर समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज की उन्नति और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें इन प्रयासों को समर्थन देना चाहिए।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू में छात्राओं के हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन बैकफुट पर, हटायी गयीं वॉर्डन

Next Story

प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था और पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन:प्रदीप जैन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)