सांसद अनुराग शर्मा

जीएसटी सुधारों को लेकर सांसद अनुराग शर्मा ने चलाया जागरूकता अभियान

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने जीएसटी रिफॉर्म के लागू होने के बाद  शहर में व्यापारी एवं उपभोक्ताओं के बीच सीधा जनसंपर्क कर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने झांसी महानगर के सीपरी बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा किया और व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद किया।

सांसद अनुराग शर्मा

सांसद  ने कहा:

श्री शर्मा ने कहा कि जीएसटी सुधारों से ग्राहकों को कम दरों का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे व्यापार भी अधिक समृद्ध होगा। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से अपील की कि वे ग्राहकों को लाभ पहुँचाने में पीछे न हटें।

सांसद अनुराग शर्मा

उन्होंने कहा “स्वदेशी का मतलब है,जो भारत में निर्मित हो, जिसमें भारत के श्रमिकों का पसीना शामिल हो और जिसके निर्माण में भारत की युवा शक्ति की प्रतिभा लगी हो।माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जीएसटी 2.0 ने रोज़मर्रा की ज़रूरतों पर टैक्स घटाकर हर परिवार की बचत बढ़ाई है। यह सिर्फ टैक्स सुधार नहीं बल्कि सशक्त उपभोक्ता और समावेशी विकास का नया दौर है।”

सांसद अनुराग शर्मा

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद शर्मा ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर “गर्व से कहो, यह स्वदेशी है” वाले पोस्टर अवश्य लगाएँ और ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने महिला व्यापारियों से भी संवाद किया और उनके उत्साह की सराहना की।

आम जनमानस ने कहा:

सांसद अनुराग शर्मा

अभियान के दौरान आम जनमानस ने भी सांसद से संवाद किया। लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों से दवाइयाँ अब किफायती और सबके लिए सुलभ हो गई हैं। आम आदमी की सेहत पर सरकार की यह सोच काबिले-तारीफ है।

सांसद अनुराग शर्मा

सांसद ने कहा कि व्यापारी और उपभोक्ताओं की सुरक्षा तथा उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए, उनकी आवश्यकताओं को समझना मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर झांसी महानगर के यशस्वी जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, मनमोहन गेड़ा, पंकज शुक्ला, जीतू सोनी, कपिल , फिरोज़ खान, संतोष साहू, विवेक बाजपेई सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : तीसरा दिन -माँ चन्द्रघण्टा

Next Story

झांसी के बबीना में मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापों से मचा हडकंप

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)