झांसी 05 मार्च । झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी क्षेत्र की गरीब और असहाय महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मंगलवार को नि:शुल्क सिलाई मशीनें बांटी।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाती है। सशक्त और समृद्ध महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना है जिसे करने को प्रधानमंत्री अनगिनत कार्य करते चले जा रहे हैं किसी दिशा में आज झांसी क्षेत्र की असहाय एवं गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने एवं सशक्त करने हेतु निशुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से अब कई गरीब बहनों को उनका नया रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
उन्होंने कहा “ हमारी सरकार में केवल नारी उत्थान नहीं, नारी के नेतृत्व में विकास की दृष्टि बीते चंद वर्षों में राष्ट्र की नीति बनी है। इसी नीति को अब वैश्विक एजेंडा बनाने के साथ ही भारत का नए संसद भवन में प्रवेश, भारत की नारी शक्ति के लिए विशेष अवसर बना। दशकों से लंबित विधायिका में महिला आरक्षण के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प ने यथार्थ में बदला तो आम सहमति के नाम पर लटकने वाला बिल संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय, दृढ़ निश्चय और ईमानदार पहल से सहजता से कानून बन गया।
अब लोकसभा-विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए अहम कदम उठा रही है पिछले10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं को “सुविधा, सुरक्षा, सम्मान” प्रदान किया है। गैस कनेक्शन के लिए उज्ज्वला, महिला शौचालयों के लिए स्वच्छता और घरों में नल के पानी के लिए जल-जीवन जैसी विचारपूर्वक बनाई गई योजनाओं ने न केवल महिलाओं के जीवन को सरल बनाया, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान के साथ आत्मविश्वास की भावना भी प्रदान की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन