सांसद अनुराग शर्मा

ललितपुर में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने लाव लश्कर के साथ पहुंचे सांसद अनुराग शर्मा

झांसी/ललितपुर 17 जून। उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के तहत ललितपुर जनपद में आमजन के लिए किये जा रहे बड़े विकास कार्यों की निर्माण प्रक्रिया की गति का अवलोकन करने आज पहुंचे।

सांसद अनुराग शर्मा

ललितपुर जनपद में बड़ी विकास परियोजनाओं के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज, अटल आवासीय विद्यालय और रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। श्री शर्मा जब निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का अवलोकर करने पहुंचे तो एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि 26.47 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माण कार्य जारी है, जिसमें 23.47 एकड़ एरिया में मेडिकल कैम्पस एवं 3 एकड़ में हॉस्पिटल कैंपस तैयार हो रहा है, जो कि 30 सितम्बर 2023 तक पूर्ण हो जायेगा । इसमें 59 सीनियर डॉक्टर (जिसमें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, रीडर) तथा 42 जूनियर डॉक्टर, 25 सीनियर रेजिडेंट, 250 का स्टाफ भर्ती किया जाना है। इस मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता है। यहाँ 300 बेड का हॉस्पिटल बन रहा है, जिसमें 200 बेड पुराने हैं।

सांसद अनुराग शर्मा

उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से  ललितपुर सहित मध्य प्रदेश के कई जिले भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस पिछड़े जिले में स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी।

सांसद अनुराग शर्मा

इसके बाद सांसद  ललितपुर देवगढ़ मार्ग पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज-329 का अवलोकन कार्यकर्ताओं के साथ किया। इसकी कुल लम्बाई 684.70 मीटर तथा चौडाई 7.50 मीटर है और इसकी कुल अंदाजन लागत लगभग 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है । इस अवसर पर कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ अनिल यादव ने कहा कि यह  रेलवे ब्रिज ललितपुर वालों के लिए एक सपना था ,जिसके लिए निरन्तर मांग उठ रही थी लेकिन यह सपना अब जा कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पचास, पचपन साल बाद पूरा हुआ। इस के निर्माण से नेहरू नगर सहित पचास गाँव के लोग लाभान्वित होंगे।  इस मौके पर उन्होंने तेज धूप में काम कर रहे श्रमिकों मजदूरों को मालाएं पहनाकर उनको सम्मानित किया I

सांसद अनुराग शर्मा

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के महा संपर्क अभियान के अन्तर्गत चल रहे विकास तीर्थ अवलोकन कार्यक्रम के तहत सांसद अनुराग शर्मा ने ग्राम धौर्रा में अटल आवासीय विद्यालय का अवलोकन  किया। उन्होंने बन रहे बच्चों के आवास, क्रीड़ा मैदान, शिक्षण कक्ष, प्रयोगशाला, बाथरूम आदि का अवलोकन किया । इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के अभियंता ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय 15 एकड़ के एरिया में निर्माणाधीन है। इसकी लागत 66.67 करोड़ रुपये है। इसमें 1000 बच्चों के लिए आवासीय सुविधा होगी। इसमें पंजीकृत श्रमिकों एवं कोविड़  पीड़ितों के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा तथा कक्षा 6-12 तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसी विद्यालय के सभागार में आयोजित एक बैठक में सांसद अनुराग शार्म ने आसपास से आये ग्रामीणों की समस्या सुनीं और उनके निदान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।

सांसद अनुराग शर्मा

इस अवसर पर झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सबका विकास किया जा रहा है इसी क्रम में बुंदेलखंड का विकास भी जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खजुराहो से झांसी वाया ललितपुर एक मैमो शुरू हो रही है   जो धोर्रा आदि  कई स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि जो किसान, किसान सम्मान निधि  से वंचित रह गए हैं उन्हें हमें जोड़ने का प्रयास करना होगा।

सांसद अनुराग शर्मा

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने वयाना नाला के पुल बनने पर और रेलवे  ओवर ब्रिज पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया। श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय के सुचारू संचालित होते ही क्षेत्र के मजदूरों को बहुत लाभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन  पूर्व ग्राम प्रधान रामेश्वर मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड,जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीएमओ ऑफिस की तीसरी मंजिल में लगी आग,मचा हडकंप

Next Story

मोदी सरकार में जमीं हर क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग की धाक:प्रकाश पाल

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)